‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योगÓ की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

रतलाम। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योगÓ की थीम पर पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय, आयुष ग्राम बंजली, रतलाम द्वारा संस्था चेयरमैन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अभिजीत देशमुख सर, संचालक नीरज त्रिवेदी एवं प्राचार्य डॉ. दिलीप नलगे के मार्गदर्शन में 21 जून को महाविद्यालय एवं अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षक डॉ. गीता दिक्षित द्वारा योग कराया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य दिलीप नलगे द्वारा योग के महत्व पर बताते हुए कहा कि प्रतिदिन योग करने से व्यक्ति रोगमुक्त रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को योग केवल एक दिन योग दिवस के अवसर पर ना करते हुए वर्तमान की दिनचर्या में इसे शामिल करना चाहिए।
ब्रह्मकुमारीज दिव्य दर्शन भवन की तरफ से ब्रह्मकुमारी आरती दीदी ने राजयोग का वर्तमान जीवन में महत्व सबको समझाया। ब्रह्मकुमारी साक्षी दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का बहुत ही सुंदर अनुभव कराया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. संजय कांबले, डॉ. संजय पाठक, डॉ. राहुल पालशेतकर, डॉ. महांतेश हिरामठ, डॉ. समिता कालरा, डॉ. शर्वरी साने, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनीता पाटिल, डॉ. गौरव पुरोहित, डॉ. आराधना पुरोहित, डॉ. प्रियदर्शिनी हालू, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रिया मोरे, डॉ. अमित तिवारी, डॉ. विची शर्मा, डॉ. माधव माहेश्वरी, डॉ. निखिल चैधरी, डॉ. पलक पोरवाल, डॉ. शुभम सोनगरा, पी.जी. स्कालर, नॉन टिचिंग स्टाफ एवं बी.ए.एम.एस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

More From Author

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुरजमल जैन मंडल का योग कार्यक्रम संपन्न

डॉ. डी.एन.पचौरी सभा गृह पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories