रतलाम। संविधान निर्माता, बोधिसत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाने हेतु अजाक्स एवं अन्य साहयोगी संगठनों की बैठक कलिका माता स्थित बगीचे में आयोजित की गई, जिसमें सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया कि जन्मजयन्ति के अवसर पर एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा।
रैली का मार्ग प्रात: 11 बजे अल्कापुरी से प्रारम्भ होकर सैलाना बस स्टेण्ड, शहीद चौक, हाट की चौकी, गौ शाला रोड़, बाजना बस स्टेण्ड, लक्कड़ पीठा, चांदनी चौक, तोफखाना, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, नाहर पूरा से कॉलेज रोड़ होकर छात्त्रि पुल स्थित बाबा साहब के स्टेच्यु पर समापन होगा द्य रैली में एक बग्गी पर विशाल तस्वीर एवं बेंड बाजों के साथ निकाली जायेगी द्य सभी साथियों ने ह्यह्ल /ह्यष् एवं दबे कुचले समाज के सभी साथियों से आव्हान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनावे। इस आयोजन हेतु लगभग 1.00 लाख का खर्च अनुमानित तय किया गया जिसमें चाय, नास्ता एवं पानी की व्यवस्था भी रहेगी।
इस अवसर पर अजाक्स के जिला अध्यक्ष आर सी भागोरा, कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्र शेखर लश्करी, संभागीय महासचिव रमेश कटारिया, महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमति सुगना मईडा, मुकेश मालवीय, प्रभुलाल मुनिया, बादर सिंगाड, लाखन सिंह टैगोर, वकील साहब श्री कटारिया, कालू बरोठ, राजेन्द्र माल, श्री परिहार आदि साथी उपस्थित रहे।
