पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण हेतु पूर्व तैयारी हेतु जिला स्तर पर बैठक सम्पन्न

रतलाम। महिला बाल विकास विभाग अन्तर्गत् ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 24 से 26 मार्च तक प्रथम बैच एवं 27 मार्च से 29 मार्च 2025 तक द्वितीय बैच को ‘पोषण भी पढ़ाई भीÓ (ईसीसीई) अन्तर्गत् प्रशिक्षण दिया जाना है। उक्त प्रशिक्षण हेतु 21 मार्च को जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के सफल नेतृत्व में जिले अन्तर्गत् संचालित परियोजना अधिकाारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स पर्यवेक्षकों की बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित की गई। बैठक में रॉकेट लर्निंग टीम के विनीत राव भोगलेकर-सीनियर प्रोग्राम मैनेजर एवं स्नेहल पानेरी जिला समन्वयक उपस्थित रही।
संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास उज्जैन संभाग उज्जैन द्वारा आयोजित ‘पोषण भी पढ़ाई भीÓ विषय पर आयोजित जूम वीसी पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी जुड़े एवं निर्देश प्राप्त किए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा संभागीय जूम वीसी उपरांत जिले के परियोजना अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर पर्यवेक्षकों को शासन स्तर से ‘पोषण भी पढ़ाई भीÓ प्रशिक्षण हेतु विस्तार से समझाईश दी गई। पूर्ण प्रशिक्षण शासन मंशानुसार संपादन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रतिदिवस प्रशिक्षण की सतत् निगरानी हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया। आयोजित प्रशिक्षण के वीडियो, फोटो शासन मंशानुसार निर्धारित लिंक पर शेयर करने एवं प्रशिक्षणार्थियों का बैचवार वाट्सअप ग्रुप बनाने हेतु निर्देशित किया। आयोजित मीटिंग के दौरान परियोजना अधिकारियों को शीघ्र परियोजना स्तर के बैच में सम्मिलित होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और प्रशिक्षण हेतु हॉल की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा चाही गई। पूर्ण प्रशिक्षण शासन मंशानुसार आयोजन हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान आवश्यक गुणवत्ता युक्त फोटो, वीडियो एवं ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता की डिजीटल उपस्थिति हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में रॉकेट लर्निंग टीम के विनीत राव भोगलेकर-सीनियर प्रोग्राम मैनेजर द्वारा शासन मंशाुनसार प्रशिक्षण आयोजन करने हेतु प्रकाश डाला।
बैठक में सहायक संचालक रवीन्द्र कुमार मिश्रा, श्रीमती विनीता लोढ़ा एवं अंकिता पण्ड्या द्वारा कम समय में कार्य को शीघ्रता और गुणवत्ता से करने के उपाय बताए। बैठक में समन्वय एवं सहयोग जिला समन्वयक प्रफुल भट्ट एवं लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा किया गया।

More From Author

सैलाना विधायक ने सिंचाई परियोजनाओं को लेकर जल संसाधन मंत्री से पूछा सवाल, मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा मांडलिया, रावटी वाला नाला, नटवरपुरा, रूपारेल, जानकरा, बांकी और कोठारिया में तालाब एवं बोरपाड़ा, संगेसरा, जोधपुरा और धावडिय़ा में बैराज स्वीकृत होंगे शीघ्र

पार्किंग में बाइक लेने गए युवक पर हमला डॉक्टरों ने पीठ से निकाला चाकू, बदमाश भागे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *