एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप द्वारा राजस्व मंत्री से अनुरोध, रतलाम जिले के वर्ष 56-57 से अटके नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करायें

रतलाम। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने मंत्रालय, वल्लभ भवन में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा से भेंट कर रतलाम जिले के 175 ग्रामों में 1956-57 से अटके नामांतरण प्रकरणों का निराकरण करने के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया।
श्री काश्यप ने राजस्व मंत्री को नोटशीट और रतलाम कलेक्टर द्वारा प्रमुख सचिव राजस्व को लिखे पत्र की प्रतिलिपि सौंपी। उन्होंने राजस्व मंत्री को बताया कि 1956-57 के बाद 1962 तक जिले के इन 175 ग्रामों का खसरा पंचसाला रिकार्ड उपल्बध नहीं होने से नामांतरणों में राजस्व अधिकारियों को कठिनाई आ रही है। नामांतरण नहीं होने से लोग परेशान है। अत: इस संबंध में सक्षम अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन एवं निर्देश प्रदान कर अटके हुए नामांतरण प्रकरणों का निराकरण कराने का कष्ट करें। राजस्व मंत्री से भेंट के समय श्री काश्यप के साथ जिले के भाजपा पदाधिकारी मनोहर पोरवाल और जयंत कोठारी भी मौजूद थे।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

जापान यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया अभिनंदन

मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने शून्य कर स्लैब 2.5 लाख से 12 लाख किया – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, केंद्रीय बजट पर पत्रकार वार्ता का आयोजन, विकसित भारत के साथ आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories