नीट परीक्षा 4 मई को, परीक्षा केन्द्र पर प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे उम्मीदवार, नेशनल लेवल एंट्रेस (नीट 2025) परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी

रतलाम। मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा के लिए 4 मई 2025 परीक्षा की तिथि निर्धारित है। रतलाम शहर में लगभग 3400 परीक्षार्थी शहर के 8 केन्द्रों पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा केन्द्र पर उम्मीदवार प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले मेटल डिटेक्टरों की मदद से अनिवार्य तलाशी से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र के अन्दर निम्नलिखित वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं है –

  • कोई वस्तु जैसे पाठ्यसामग्री (मुद्रित या लिखित), कागजों के टुकडे, ज्यामिति/पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लांग टेबल, इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर आदि।
  • कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयर फोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि।
  • अन्य वस्तुएं जैसे वालेट, गागल्स, हैंड बैग, बेल्ट, कैप आदि।
  • कोई भी घडी/कलाई घडी, ब्रेसलेट, कैमरा आदि।
  • कोई भी आभूषण, धातु की वस्तुएं।
  • खाने की कोई भी खुली या पैक की हुई वस्तु, पानी की बोतल इत्यादि।
  • कोई भी अन्य वस्तु जिसका अनुचित उपयोग किया जा सकता हो, जैसे कि संचार उपकरण, माइक्रोक्लप, कैमरा इत्यादि।
  • केन्द्रों पर अभ्यर्थियों से संबंधित कोई भी वस्तु रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र पर अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम दो घंटे पहले रिपोर्ट करना चाहिए ।
  • कम एडी वाली चप्पल, सैंडल की अनुमति है तथा जूते की अनुमति नहीं है।
  • अपरिहार्य परिस्थितियों जैसे चिकित्सा आदि के कारण किसी भी विचलन की आवश्यकता होने पर, एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व एनटीए की विशेष स्वीकृति लेना होगी।
  • यह वांछनीय है कि उम्मीदवार एनटीए द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। इससे एनटीए की परीक्षा के निश्पक्ष संचालन में मदद मिलेगी।
  • दोपहर 1.30 बजे के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दोपहर 1.40 बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। महिला परीक्षार्थी की तलाशी केवल महिला कर्मचारियों द्वारा बंद घेरे के अन्दर ली जाएगी।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

नीट की परीक्षा 4 मई को, परीक्षा से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान- नीट एक्सपर्ट 

4 मई रविवार को आयोजित NEET  पेपर में फिजिक्स ने रुलाया बायोलॉजी रही आसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories