प्रितेश गादिया बने रतलाम रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन, 10 बाद हुए चुनाव, दस सदस्य पद के लिए 26 उम्मीदवार मैदान में थे

रतलाम। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा रतलाम की जिला शाखा के चुनाव 10 साल बाद हुए। सोमवार दिनभर चुनावी प्रक्रिया के बाद देर शाम को रिजल्ट की घोषित किए गए। सबसे ज्यादा वोट पाने वाले 10 सदस्यों को मेंबर चुना गया।सोसायटी के चेयरमेन (अध्यक्ष) प्रितेश गादिया चुने गए। सुशील मूणत उपाध्यक्ष एवं संजय कुमार लुनिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
चुनाव साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज में हुए। निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया व मतदान हुए। 10 साल बाद हुए चुनाव को लेकर काफी चहल-पहल रही। अलग-अलग पैनल चुनाव में उतारे गए।
26 उम्मीदवारों के बीच था मुकाबला
10 पदों के लिए 26 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव के बाद मतगणना हुई। अधिकतम वोट पाने वाले 10 सदस्यों को सोसायटी की प्रबंध समिति के लिए निर्वाचित घोषित किया। 10 सदस्यों में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष चुना गया।
सर्वाधिक मत पाने वाले 10 उम्मीदवार
प्रितेश गादिया 609
सुशील मूणत 490
शरद जोशी 474
हेमंत कुमार मूणत 463
दिनेश बरमेचा 454
संजय कुमार लुनिया 446
डॉ. सुलोचना शर्मा 428
राजेश रांका 417
सुनील पारिख 417
अशोक कुमार संघवी 393

More From Author

अभ्यास प्रतिभा खोज परीक्षा परिणाम एवं सम्मान समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *