रतलाम। सैलाना में पुलिसकर्मी बनकर वृद्ध से सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं। घटना के तत्काल बाद पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाश सोने के आभूषण पुलिस के सामने फेंक कर भाग गए और कहा की-हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो। पुलिस ने बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अमित कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर 2025 को फरियादी सुशील शर्मा द्वारा थाना सैलाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे सुबह 9 बजे शंकर मंदिर, गोविंद कुंड (मोहल्ला जुनावास) दर्शन करने गए थे।
दर्शन उपरांत जब वे मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी रुद्र पेट्रोल पंप के पहले दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोककर अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए आईडी कार्ड दिखाया। उक्त व्यक्तियों ने चेकिंग के बहाने फरियादी के गले की सोने की चैन व हाथ की अंगूठी उतरवाई और सुरक्षा हेतु जांच कहकर उन्हें कागज की पुडिय़ा में रख लिया। बाद में उन्होंने दूसरी पुडिय़ा फरियादी को देकर चले गए।
फरियादी ने जब पुडिय़ा खोली तो उसमें नकली चैन व अंगूठी निकली। बदमाश उनकी लगभग 3 तोला सोने की चैन व अंगूठी लेकर फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सैलाना में अपराध क्रमांक धारा 318 भारतीय न्याय संहिता 2023 (क्चहृस्) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभकी गई।
पुलिस के सामने आभूषण फेंककर भागे
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एसपी अमित कुमार द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना श्रीमती नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना सैलाना की टीम ने अनुसंधान प्रारंभ किया। थाना प्रभारी श्रीमती पिंकी अजनार एवं निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
पेट्रोल पंपों के कैमरों में दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर जाते देखा गया। टीम ने उनका पीछा करते हुए जावरा से हुसैन टेकरी मार्ग तक ट्रेस किया। संदेहियों के जावरा क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पकडऩे का प्रयास किया गया। संदिग्धों ने पुलिस को देखकर मोटर साइकिल से भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने एक कागज की पुडिय़ा फेंकते हुए कहा – हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो। पुलिस द्वारा पुडिय़ा उठाकर जांच की गई जिसमें एक सोने की चैन और अंगूठी बरामद हुई। थाना लाकर फरियादी को बुलाया गया, जिन्होंने अपने सोने के आभूषणों की सुनिश्चित पहचान की। पंचनामा बनाकर आभूषणों को जब्त किया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन
मोटरसाइकिल क्रमांक रूक्क-04-ङ्घष्ठ-2092, जिसका मालिक सईद पिता रईस खान निवासी कोहेफीजा भोपाल पाया गया। वाहन मालिक एवं संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम भोपाल रवाना की गई है।
आरोपी : ईरानी गैंग के 02 अज्ञात आरोपी (फरार)
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक श्रीमती पिंकी अजनार थाना प्रभारी सैलाना, निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गडरिया, उनि आनंद बागवान, उनि वीरसिंह देवड़ा, प्रआर नरेंद्र सिंह झाला, आर फकीरचंद, आर दिनेश पाटीदार, आर रंजीत सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।