जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी रतलाम की बेटी दिशा

रतलाम। शहर की बेटी दिशा फिरोदिया जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। दिशा को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के तहत जापान में आयोजित होने वाले कौशल विकास कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।
दिशा के पिता अजय पिरोदिया एवं माता रानी पिरोदिया ने पत्रकारवार्ता कर यह जानकारी दी। इस दौरान दिशा पिरोदिया, दिशा के स्कूल नाहर ग्लोबल की प्रिंसिपल नीलिमा बडज़ात्या, शोभा शेगांवकर, गणेश सोनी (मामा), सरिता गुप्ता, प्रशांत छाजेड़, मधुबाला सोनी(नानी जी), भूपेंद्र त्रिवेदी मौजूद रहे।
रतलाम की बेटी दिशा पूरे मध्य प्रदेश में यह मुकाम हासिल करने वाली एकमात्र छात्रा है। दिशा के साथ चुने गए भारत के सभी प्रतिनिधि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जापान जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एवं कौशल ज्ञान अर्जित करने का अवसर मिलेगा। दिशा की इस उपलब्धि पर माता-पिता सहित मित्र एवं स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रेरणा प्रोग्राम में हुआ सिलेक्शन जाएंगी जापान देशभर में 20 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें से 10 बच्चों का प्रेरणा प्रोग्राम के तहत एवं 10 विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय समिति ने द्वारा चयन हुआ है। भारत के अलावा 6 देशों के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके पहले प्रेरणा उत्सव के तहत दिशा गुजरात के वडनगर में 7 दिन रही थी। यहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्कूली शिक्षा ग्रहण की है। इस उत्सव के तहत विभिन्न प्रदेशों से चयनित विद्यार्थियों का ऐतिहासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था। अगस्त में दिशा को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली में आमंत्रित किया गया था। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका भी मिला था।
कौशल विकास कार्यक्रम के तहत दिशा जापान जाएगी यहां पर नवाचार एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।दिशा सहित सभी 20 विद्यार्थी 19 अक्टूबर को शाम 7 बजे जापान के लिए उड़ान भरेंगे। 6 दिन के इस कार्यक्रम में ज्ञान अर्जित कर 26 अक्टूबर को भारत आएंगे। इस दौरान सभी जापानी कल्चर, जापानी टेक्नॉलोजी को समझेंगे। जापान स्पेस सेंटर जाक्सा मेंं भी जाने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर प्रतिभाशाली दिशा पिरोदिया को मध्यप्रदेश के रतलाम शहर का नाम रोशन करने पर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारी तुषार कोठारी (प्रदेश कानूनी सलाहकार), राकेश सोनी (जिला अध्यक्ष), हिमांशु जोशी (जिला उपाध्यक्ष), लैवेंद्र सिंह शेखावत (शहर अध्यक्ष) द्वार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

More From Author

रावटी ज्वेलरी शॉप में चोरी : दो दुकानों में बदमाशों ने अंट लगाकर तोड़े ताले, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, नकाबपोश दो अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर, पूर्व में भी इसी दुकान को बदमाशों ने बनाया था निशाना

संघ के बाल और किशोर स्वयंसेवकों ने शहर की सड़कों पर की कदमताल,हजारों नन्हे गणवेशधारी स्वयंसेवकों का पथसंचलन, लोकेन्द्र टाकीज हुए संगम को देखकर चमत्कृत हुए देखने वाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories