सैलाना/भोपाल। रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में पलायन की समस्या का जिक्र करते हुए जल संसाधन विभाग के मंत्री तुलसी सिलावट से विधानसभा क्षेत्र सैलाना में सिंचाई के लिए तालाब परियोजना की स्वीकृति के संबंध में प्रश्न पूछा।
विधायक डोडियार ने सदन में बताया कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य हैं। जो खेती किसानी के अलावा पलायन पर मजदूरी करने चले जाते हैं। जहां वह तमाम प्रकार के शोषण व अत्याचार का शिकार होते हैं। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए, तो बहुत हद तक किसानों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के बाजना जनपद के अंतर्गत मांडलिया और रावटी वाले नाले पर तालाब निर्माण नहीं होने के संबंध में सवाल पूछते हुए वन विभाग की अनुमति की मांग की।
इसके अलावा साध्यता प्राप्त सिंचाई परियोजनाएं धावडिय़ा बैराज, जोधपुर बैराज, बोरपाड़ा बैराज, संगेसरा बैराज, जानकरा छापरा तालाब, नटवरपुरा तालाब, कोठारिया तालाब के डीपीआर का तत्काल परीक्षण कर स्वीकृत करने की मांग की। विधायक डोडियार के सवाल का जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि सभी परियोजनाओं का जल्दी से जल्दी परीक्षण कर स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।
