रतलाम। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कुछ दिनों से जैन संतो पर षडयंत्र पूर्वक हमला किया जा रहा उस पर कठोर कार्यवाही की जावे यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है।
कोठारी बताया कि रात्रि को मेरे पास जैन समाज के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया की सिमलावदा में सागर गछ के जैन संतों को कुछ युवकों ने धक्का देकर गिराया और धमकाकर भाग गए, गिरने से जैन संतों को गंभीर चोट आई।
इस घटना की जानकारी पर मेरे द्वारा तत्काल रतलाम पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने पर मुझे पुलिस अधीक्षक रतलाम ने बताया कि घटना संज्ञान में आ चुकी है और वह इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के निर्देश देते हुए कार्यवाही की है।
श्री कोठारी ने कहा कि इस प्रकार की घटना पूर्व में हुई ऐसा लगता है कि उक्त कृत्य जानबूझकर षडयंत्र पूर्वक समाज में वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा, जिससे इस प्रकार की घटनाओं से समाज के बीच आक्रोश फैलता है।
पूर्व मंत्री श्री कोठारी ने प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन से यह मांग की है कि इस तरह की घटनाओं की जांच की जाए कि इसके पीछे षड्यंत्रकारी कौन है और उनकी मंशा क्या हैं तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो। कोठारी ने यह मांग भी की है कि जैन संतो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
