पुलिस की सख्त कार्रवाई : शहर में विवाद कर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को माणक चौक पुलिस द्वारा की गई कारवाई

रतलाम। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में थाना माणक चौक पुलिस द्वारा शहर में मारपीट एवं शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण : फरियादी वसीउद्दीन सिद्दीकी पिता समीरउद्दीन सिद्दीकी उम्र 22 वर्ष निवासी नाहरपुरा, गली नं.01, कॉलेज रोड, रतलाम की रिपोर्ट पर थाना माणक चौक रतलाम में अपराध क्रमांक 533/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि आरोपीगण मोहम्मद इरफान, शहीद गौरी, फैजान हुसैन एवं फैज हुसैन द्वारा शहर क्षेत्र में मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आरोपीगण फरियादी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि रतलाम शहर में किसी भी व्यक्ति को गुंडागर्दी, दादागिरी या कानून व्यवस्था बिगाडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो भी व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करेगा, उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणक चौक निरीक्षक श्री पतिराम डावरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्यवाही की।
थाना माणक चौक पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) क्चहृस्स् के तहत तत्काल गिरफ्तारी की कार्यवाही करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है। आरोपियों को विधिक प्रक्रिया के तहत माननीय एस.डी.एम. न्यायालय रतलाम में पेश किया जाएगा।
आरोपीगण : मोहम्मद इरफान पिता अकबर हुसैन कुरेशी, निवासी नाहरपुरा, रतलाम, शाहीद गौरी पिता रसीद गौरी, निवासी गली नं.03, टाटा नगर, रतलाम, फैजान हुसैन पिता फय्याज हुसैन, निवासी आबकारी चौराहा, रतलाम, फैज पिता फय्याज हुसैन, निवासी आबकारी चौराहा, रतलाम।

More From Author

होटल में खाना खाने गए कांग्रेस नेता का विवाद : बेटों ने होटल के सीईओ को पीटा, कहा-जानता नहीं है, एक मिनट में औकात बता दूंगा, सीसीटीवी में कैद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories