मामला पिपलखूंटा गांव का : सर्टिफाइड सोयाबीन बीज से 6-दिन में भी अंकुरण नहीं हुआ, किसानों का हंगामा

रतलाम। खराब बीज को लेकर किसानों ने बीज दुकान पर हंगामा कर दिया। 6 दिन पहले बोया गया सोयाबीन का बीज अब तक अंकुरित नहीं हुआ। मामला पिपलखूंटा गांव के 50 से ज्यादा किसानों का है। किसानों ने शहर के धानमंडी स्थित संजय ब्रदर्स की दुकान से कुसुम कंपनी (9560) का सर्टिफाइड बीज खरीदा था।
किसानों का कहना है कि 6 दिन बीत गए लेकिन बीज से एक भी पौधा नहीं उगा। दुकानदार ने कंपनी प्रतिनिधि के आने की बात कही। इस पर किसान नाराज हो गए। किसानों का कहना था, बीज हमने आपसे खरीदा है। अब नुकसान की भरपाई भी आप ही करें। इस दौरान किसान नेता राजेश पुरोहित भी मौके पर पहुंचे और किसानों के साथ नारेबाजी की।
हंगामे की सूचना पर सहायक संचालक कृषि भीका वास्के, कृषि विकास अधिकारी केएस वसुनिया और तकनीकी सहायक एचएल भरफा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से शिकायत ली और जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद खेतों में जाकर स्थिति देखी।
किसान महेश कुमावत ने कहा, सर्टिफाइड बीज लिया था। पूरे गांव में 50 कट्टे बीज के डाले। 6 दिन हो गए एक भी बीज अंकुरित नहीं हुआ। बीज अंदर ही सड़ गया। जबकि, सोयाबीन की बुवाई के लिए पर्याप्त बारिश हो चुकी है।
किसान नेता राजेश पुरोहित ने कहा, कंपनी की लापरवाही के कारण सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई। सरकार ने रेवडिय़ां बांटकर हर गांव में बीज कंपनियां खोल दी हैं। किसानों को भरपाई मिलनी चाहिए।
दुकान संचालक दिलीप अग्रवाल ने कहा, बीज नकली नहीं है। शासन द्वारा प्रमाणित है। असामान्य बारिश के कारण जर्मिनेशन कम हुआ। मैं किसानों के साथ हूं। अगर कंपनी के खिलाफ शिकायत करनी है तो उसमें भी साथ दूंगा।
सहायक संचालक कृषि भीका वास्के ने कहा, खेतों में देखा कि कुछ बीजों में फफूंदी लगी है। एक-दो दिन बाद फिर स्थिति देखेंगे। कंपनी से किसानों को हर्जाना दिलवाया जाएगा।

More From Author

NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान

पंचायत सचिवों की मांगो एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्य मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories