धुलेंडी पर्व पर रंग-बिरंगे रंगों में रंगा शहर, महापौर ने उड़ाया गुलाल, पुलिस मुस्तैद रही

रतलाम। होली का पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से गली-मोहल्लों में बच्चों की टोलिया रंग-गुलाल में रंगी नजर आई। शहर में युवाओं की टोलिया घूम एक-दूसरे को रंग लगाती रहीं।
सुबह से ही बच्चे, युवक- युवतियां और महिलाओं ने टोली बना कर सूखे अबीर और रंगीन गुलाल से अपने परिचितों के साथ मिलकर होली खेली। कई युवकों की टोलियां जगह-जगह चौराहों पर डीजे की धुन पर झूमते हुए दिखी। हर तरफ रंग और गुलाल जमकर उड़ाया। अलकापुरी चौराहा पर महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया। मंच महापौर के साथ जमकर शहरवासी होली के भजनों पर डीजे की धुन के साथ थिरके।
गौपाल जी के मंदिर से रंगारंग गैर निकाली
शहर में श्री पंचान अग्रवाल समाज ने शहर के माणकचौक स्थित बड़ा गौपाल जी के मंदिर से रंगारंग गैर निकाली। ढोल की थाप पर समाजजन एक दूसरे को रंग लगाते झूमते नजर आए। गैर में शामिल समाजजन एक दूसरे के घर गए। बड़े बुजुर्गों को रंग लगाकर आशीर्वाद लिया। शहर में कई समाजजनों द्वारा रंगारंग गैर निकाली गई।
अलर्ट मोड पर पुलिस
धुलेंडी व रमजान माह का जुम्मा एक साथ होने पर शहर में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। संवेदनशील क्षेत्रों से लेकर मस्जिदों व शहर के हर चौराहे पर पुलिस तैनात रही। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार शहर का भ्रमण करते रहे। शहर समेत जिले में सुरक्षा को लेकर स्थानीय बल के अलावा बाहर से दो कंपनियां भी बुलाई गई हैं। करीब 1 हजार सुरक्षा जवानों का बल पूरे में जिले में अलग-अलग जगहों पर तैनात किया है।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

प्रगति का नया मार्ग होगा चांदनी चौक-बाजना बस स्टैंड फोरलेन – कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप,  रोड चौड़ा होगा तो क्षेत्र का कायाकल्प अतुलनीय होगा – महापौर श्री प्रहलाद पटेल, मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना अंतर्गत लक्कड़ पीठा मार्ग पर 6.32 करोड़ की लागत से बनेगा डामरीकृत फोरलेन

श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के बी.बी.ए की छात्रा को विक्रम विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories