परम पूज्य गुरुदेव के श्री चरणों में पुष्पअर्पित कर व आशीष लेकर की नए सत्र 2025 की शुरुआत

रतलाम। श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, रतलाम में दो दिवसीय ओरीएन्टेशन 2025 कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें बी.टेक., बी.बी.ए., एम.बी.ए., बी.एससी.(माइक्रोबायोलॉजी), बी.एससी.(सीड टेक्नॉलोजी), एवं बी. ए. एल.एल.बी. (ऑनर्स) 2025 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारम्भ प्रथम दिन माँ सरस्वस्ती और परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री योगीन्द्र सागर जी महाराज सा. के श्रीचरणों मैं पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ हुआ । इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम दिन श्री विजय सोहनी, पूर्व सहायक आयुक्त (त्रस्ञ्ज), इंदौर संभाग, विशेष अतिथि आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार के श्री राजेश सोनी, श्री अशोक कुमार साल्वी और अंजना नेमानी जी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक श्री गोपाल शर्मा टंच ने की।
मुख्य अतिथि श्री विजय सोहनी ने स्मार्ट गोल सेटिंग का महत्व एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाते हुए छात्र – छात्राओं को व्यक्तित्व विकास और सकारात्मकता के लिए प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
इस अवसर राजेश सोनी, अशोक कुमार साल्वी और अंजना नेमानी ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से विद्यार्थियों के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट व आध्यात्मिक उन्नति हेतु एक कार्यशाला का आयोजन भी किया।
द्वितीय दिवस पर विशेष विभागीय प्रस्तुतिया ओर एक सार्थक वृक्षारोपण अभियान मुख्य अतिथि नीरज पवैया, माननीय न्यायाधीश तथा सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशेष अतिथि पर्यावरण समाजसेवी श्रीमती पवैया, एलडीएम रतनलाल मीणा की गरिमामय उपस्थिति में यादगार रुप मे सम्पन्न हुआ।
दूसरे दिन राज्य और केंद्र सरकार की दिशा निर्देशों के अनुरूप 8 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान संस्थान में आयोजित किया गया। संस्थान के इंजीनियरिंग, प्रबंधन, साइंस और विधि विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत तिरंगे पर आधारित सेल्फी, वृक्षारोपण तथा तिरंगा रैली आदि गतिविधियों में अतिथियों के साथ भाग लिया।
नगर पालिका निगम रतलाम के सौजन्य से संस्थान में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम देश की आजादी के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि नीरज पवैया ने अपने प्रभावी उदबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि विद्या अध्ययन हमेशा प्रायोगिक उपयोग समझते हुए करना चाहिए तथा उसके माध्यम से समाज का भला करते हुए जिम्मेदार नागरिक बने।
समूह निदेशक डॉ गिरीश शाह ने अपने स्वागत उद्बोधन मे संस्था में उपलब्ध शैक्षणिक, प्रायोगिक एवं कौशल विकास से संबंधित उपलब्ध सुविधाओ तथा अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की जो छात्र – छात्राओं के भावी जीवन मे तथा सांसारिक गतिविधियों मे सहयोगी होगी।
संस्था संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा (टंच) ने इस अवसर पर कहा की सभी विद्यार्थी अपने जीवन मैं किताबी ज्ञान से ज्यादा वास्तविक ज्ञान को महत्व दे। चेयरमैन भरत जी शर्मा टंच ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उमेश शर्मा ने कहा की सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढाई करे और विशेष सफलता अर्जित कर अपने परिवार, रतलाम तथा देश का नाम को गोरवांवित करे।
वाइस चेयरमैन वरदान शर्मा ने समस्त विषय के विभागाध्यक्षों के साथ छात्र -छात्राओं को विषय सामग्री प्रदान की जो उनके अध्ययन में वर्ष भर उपयोगी रहेंगी।
दो दिवसीय सफल ओरीएन्टेशन 2025 में संस्थान के समस्त शिक्षक व स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों, छात्र – छात्राओं एवं संस्था के समस्त कर्मचारियों का आभार डीन एकेडमिक गोविंद झंवर ने माना एवं स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी उमेश शर्मा ने दी।

More From Author

घर में सो रहे टेंट व्यवसायी गले से चेन निकाली : हाथ का कड़ा समेत नकदी ले गए बदमाश, रतलाम के नामली में चोरी का सीसीटीवी

सिविक सेंटर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : अवैध तबेलों पर चला बुलडोजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories