पुलिस द्वारा शहर के होटल संचालकों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

रतलाम। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में पुलिस एवं शहर के सभी होटल संचालको के मध्य बैठक आयोजित की गई।
आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने एवं शहर की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए होटल/लाज/सराय संचालको की बैठक ली गई। जिसमें निरीक्षक स्वराज डाबी थाना प्रभारी स्टेशन रोड, निरीक्षक मुनेंद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी डीडी नगर रतलाम, उनि अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक, एवं शहर के 50 होटल / लॉज संचालक शामिल हुए।
बैठक में होटल में ठहरने वालो की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रोफार्मा में थाने भेजी जाना सुनिश्चित करेंगे। बिना आईडी कार्ड के कमरा नही दिया जाये। आई डी कार्ड से व्यक्ति की पहचान सत्यापित करे। ठहरे हुए व्यक्तियों मे यदि कोई संदिग्ध हो तो उसकी सुचना पुलिस को दे। नाबालिगो को तस्दीक उपरांत ही ठहरने दे। अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखी जाए। होटल परिसर में उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए, जिनकी रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिनों तक संरक्षित रखी जाए। होटल स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। होटल को अपना रिकॉर्ड अपडेट रखना होगा, जिससे पुलिस द्वारा आवश्यकता होने पर चेक किया जा सकेगा। होटल में कोई भी अवैधानिक गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दी जाए।

More From Author

सडक सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

देर रात युवक की हत्या की आशंका:खाली प्लॉट में गिरते हुए CCTV में कैद हुआ, इलाके के सारे फुटेज खंगाल रही पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories