प्राचीन धरोहर गुलाब चक्कर परिसर में दो ओपन एयर रेस्टोरेंट का होगा संचालन : कलेक्टर श्री बाथम

रतलाम। कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि प्राचीन धरोहर का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन एवं मनोरंजन के क्षेत्र में आम नागरिकों को विशेष सौगात उपलब्ध कराई जा रही है। प्राचीन धरोहर गुलाब चक्कर का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण कार्य जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा कराया गया है। गुलाब चक्कर परिसर में दो ओपन एयर रेस्टोरेंट का संचालन किया जाएगा जिसके लिए जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा 16 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक पृथक दो ऑनलाइन वित्तीय प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है जिसकी जानकारी द्धह्लह्लश्च://द्वश्चह्लद्गठ्ठस्रद्गह्म्ह्य.द्दश1.द्बठ्ठ और द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्ड्डह्लद्यड्डद्व.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर देखी जा सकती है। प्रत्येक रेस्टोरेंट हेतु 1400 वर्गफीट स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। रेस्टोरेंट में पर्यटक/रतलामवासी पारिवारिक माहोल में शुद्ध शाकाहारी भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। गुलाब चक्कर में विशेष कलर लाईटिंग, साउण्ड की व्यवस्था की गई है।
गुलाब चक्कर में गुम्बदाकार परिसर के उपयोग हेतु कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा नीति निर्धारण की गई है जिसके अनुसार परिसर में सार्वजनिक जनहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। परिसर में समस्त वही कार्यक्रम अनुमत होंगे जिनमें सर्वजन की सहभागी हो सके अर्थात किसी भी धर्म, समाज, वर्ग विशेष के कार्यक्रम उक्त परिसर में नहीं हो सकेगें।कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश बंधित नहीं किया जाएगा। केवल वही व्यक्ति प्रतिबंधित किए जाऐंगें जिनसें कार्यक्रम में विघ्न अथवा शांतिभंग की आशंका हो। गुलाब चक्कर परिसर में योग, शारीरिक स्वास्थ्य, खेल आदि के लिए नियमित रूप से क्लासेज आदि चलाने की अनुमति दी जा सकेगी। गुलाब चक्कर परिसर में समय समय पर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम मेला, फूड मेला, प्रदर्शनी आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। आयोजक को गुलाब चक्कर परिसर के मूल स्वरूप से छेडछाड की अनुमति नहीं होगी और न वे कार्यक्रम के अतिरिक्त अन्य विषयक फ्लैग बैनर लगा सकेगें। आयोजक को लाउडस्पीकर की धीमी आवाज में केवल गुलाब चक्कर के गुम्बदाकार परिसर के भीतर उपयोग करने की अनुमति रहेगी। परिसर को गीत संगीत कार्यक्रम एवं एकल नाटक, लोक नाटक, साहित्यिक गोष्ठी, खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, हस्तकरद्या प्रदर्शनी मेला, कला प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रदर्शनी, पुस्तक मेला, शिल्प मेला, फूड मेला , लाफ्टर शो, कवि सम्मेलन, छायाचित्र प्रदर्शनी, बच्चों के लिए हॉबी क्लासेस, समर केम्प आदि के लिए दिया जा सकेगा। किसी भी स्थिति में उक्त परिसर में व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगें। प्रथम तीन माह तक उक्त सभी गतिविधियों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। केवल परिसर की साफ सफाई के लिए न्यूनतम राशि जमा करानी होगी। तीन माह के पश्चात जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम के द्वारा परिसर के उपयोग हेतु निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। उक्त कार्यो के लिए कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 204, 205 में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

रॉयल कॉलेज में ‘एक राष्ट्र, एक चुनावÓ के समर्थन में प्रस्ताव प्रस्तुत

पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला,जांच शुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories