सोहनगढ में जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत कलेक्टर ने तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारम्भ किया

रतलाम। शासन द्वारा 30 जून तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत जिले में जल संरक्षण के कार्य सतत् जारी हैं। इसी कडी में आज कलेक्टर श्री बाथम ने ग्राम सोहनगढ जनपद जावरा में सोहनगढ पहाडी पर स्थित तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारम्भ किया।
24 वीं बटालियन जावरा के सोहनगढ स्थित परिसर की पहाडियों पर हार्डफुलनेस संस्था द्वारा ढाई वर्श पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा तथा हार्टफुलनेस के मार्गदर्शक श्री कमलेश पटेल द्वारा एक सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था। ढाई वर्ष पूर्व जो भूमि पूरी तरह से बंजर एवं वीरान थी फारेस्ट लाई हार्टफुलनेस कार्यक्रम अन्तर्गत आज उस पहाडी पर सौ से अधिक प्रजातियों के लगभग 30 हजार पेडों का हरा-भरा जंगल लहरा रहा है।
सोहनगढ ग्राम पंचायत में स्थित इस बटालियन परिसर में जलसंकट की परिस्थितियों का संज्ञान लेकर 24 वीं बटालियन के कमांडेंट श्री अमित तोलानी (आईपीएस) ने विभिन्न सरकारी विभागों के साथ मिलकर यहां स्थित दो छोटे तालाबों के गहरीकरण की योजना तैयार की एवं परिसर में स्थित आवासीय भवनों के जल को संरक्षित करने का कार्यक्रम विशेषज्ञों के साथ मिलकर तैयार किया गया।
कार्यक्रम में रतलाम डीआईजी श्री मनोजसिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा श्री बी.एस. मण्डलोई, तहसीलदार श्री दानगढ उपस्थित थे। प्रकृति पर्यावरण एवं जल संवर्धन के लिए कलेक्टर श्री बाथम तथा डीआईजी श्री सिंह ने बटालियन कमांडेंट श्री तोलानी एवं हार्टफुलनेस संस्था के प्रयासों की सराहना कर अनुकरणीय बताया। हार्टफुलनेस संस्था के संभागीय समन्वयक श्री संजय खण्डेलवाल द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी व भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की। बटालियन के डिप्टी कमांडेंट श्री मनोहरसिंह बारिया, असि. कमाडेंट श्री लावरे, श्री पाठक, इंस्पेक्टर श्री मुकेश द्विवेदी, सूबेदार मेजर श्री रामरतन गोयल तथा जवान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री सुबोध शर्मा ने किया तथा आभार श्री बारिया माना।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

आधा करोड़ की चोरी का खुलासा-आरोपियों ने यूपी, गुजरात, उत्तराखंड सहित रतलाम जिले में आठ स्थानों पर वारदात करना कबूला

भाजपा के नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान, राजनीति में पद काम करने का भाव देता है : कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories