रतलाम। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में रतलाम जिला 2024-25 में जून से प्रारंभ सत्र में उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस के क्रियान्वयन एवं रिपोर्टिंग में प्रदेश के सभी 52 जिलों में प्रति सप्ताह सर्वोच्च स्थान पर बना हुआ है।
उमंग कार्यक्रम कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यालय में संचालित कक्षावार सभी सेक्शनों में प्रति मंगलवार सत्र लेकर रिपोर्टिंग की जाती है। माह अक्टूबर की चारों सप्ताह की रिपोर्टिंग में जिले के कुल 187 विद्यालयों में से 157 (84 प्रतिशत) द्वारा 370 सत्रों की रिपोर्टिंग की जाकर रतलाम सर्वोच्च स्थान पर रहा। माह नवंबर की रिपोर्टिंग में जिले के कुल 187 विद्यालयों में से 170 (91 प्रतिशत) विद्यालयों की रिपोर्टिंग के साथ कुल 407 सत्रों की रिपोर्टिंग की जाकर इस बार पुन: 109 प्रतिशत रिपोर्टिंग के साथ रतलाम जिला सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से सर्वोच्च स्थान पर रहा।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर जीवन कौशल शिक्षा एवं उज्ज्वल श्री योगेश पाल ने बताया कि जीवन कौशल शिक्षा अक्टूबर 2017 से जिले के विकासखण्ड स्तर पर प्रारंभ हुई थी। 2017 से ही सत्र 2019-20 तक रतलाम जिला संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा था। सत्र 2021 में रतलाम जिले ने संपूर्ण मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर रहकर शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार से ऑनलाईन ट्राफी प्राप्त की थी। उज्ज्वल का क्रियान्वयन सितंबर 2022 से हो रहा है। उमंग एवं उज्ज्वल दोनों में रतलाम क्रमश: 2017 एवं 2022 से संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिलों में प्रथम 03 स्थान की सूची में ही रहा है। उमंग का क्रियान्वयन जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम श्रीमती अनीता सागर के निर्देशन में जिले में डी.वी.सी. एवं जिला नोडल अधिकारी, उमंग एवं उज्ज्वल राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर योगेश पाल के नेतृत्व में, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राजेश माहेश्वरी जिला सहायक नोडल अधिकारी, श्रीमती सुनीता नारले, श्रीमती सुरभि व्यास, श्रीमती प्रिया जोशी, श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, श्रीमती गुरप्रीत कौर, श्रीमती शिल्पी कुलश्रेष्ठ, सुश्री अंजली पण्डया कर रहें है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर, सहायक संचालक शिक्षा राहुल मण्डलोई, ए.डी.पी.सी अशोक लोढ़ा, ए.पी.सी.सी.एल. सालित्रा, जिला योजना अधिकारी जितेन्द्र जोशी, आईटी सेल कॉआर्डिनेटर मुकेश ठन्ना एवं रोहित शर्मा, जया जैन, अंजली पण्डया, पुरुषोत्तम रायकवार आदि ने उमंग टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।