राॅयल काॅलेज के बी.सी.ए. एवं बी.कॉम. का विक्रम वि.वि. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

रतलाम। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी.सी.ए. एवं बी.कॉम तृतीय वर्ष 2025 का मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। घोषित परीक्षा परिणाम में राॅयल काॅलेज के बी.सी.ए. तृतीय वर्ष एवं बी.कॉम तृतीय वर्ष का उत्तीर्ण परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 

राॅयल काॅलेज की कम्प्यूटर साईंस विभागाध्यक्ष प्रो. दीपिका कुमावत ने बताया कि, बी.सी.ए. तृतीय वर्ष की खुशी पंवार पिता अजय पंवार ने 85.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर, काॅलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार देवाशीष खण्डेलवाल पिता अशोक कुमार खण्डेलवाल ने 83.50 प्रतिशत तथा प्राची सुतार पिता मुकेश सुतार ने 83.30 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के इस घोषित परीक्षा परिणाम में राॅयल काॅलेज की पूरी कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।

राॅयल काॅलेज के कामर्स विभागाध्यक्ष डाॅ. अमित शर्मा ने बताया कि, बी.काम. तृतीय वर्ष की कोमल पाटीदार पिता भरतलाल पाटीदार ने 79.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर, काॅलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रियंका राठोड पिता समरथ राठोड  ने 77.70 प्रतिशत तथा रिषभ जाट पिता दिनेश जाट ने 76.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर, क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी.कॉम. तृतीय वर्ष के इस घोषित परीक्षा परिणाम में राॅयल काॅलेज की पूरी कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।

राॅयल काॅलेज के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर महाविद्यालय परिवार ने बी.सी.ए. एवं बी.कॉम उत्तीर्ण समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

खुले बिना मुंडेर के कुओं पर बनवाई गई बाउण्ड्रीवाल, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर तहसीलदार ने की कार्यवाही

बाजार वाद में फेक नेरेटिव सबसे बड़ा संकट : डॉ. जोशी, – विश्व संवाद केंद्र और रतलाम प्रेस क्लब के तत्वावधान में नारद जंयती पर हुआ व्याख्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories