श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के बी.बी.ए की छात्रा को विक्रम विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक

रतलाम। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा बी.बी.ए. 2024 परीक्षा की प्रावीण्य सूची घोषित की गई। इस प्रावीण्य सूची मैं श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस महाविद्यालय, रतलाम की छात्रा कु0 महक समन्दरिया ने बी.बी.ए. 2024 परीक्षा मे सम्पूर्ण विक्रम विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया है।
यह गोल्ड मेडल संपूर्ण रतलाम, महाविद्यालय एवं छात्रा के परिवार के लिए बड़ी गौरवपूर्ण विशेष उपलब्धि है, जोकि उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जायेगा।
महक की इस उपलब्धि पर महविद्यालय के संस्थापक गोपालप्रसाद शर्मा (टंच) बाऊजी ने कहा की संस्था विद्या ददाति संपूर्णत्वम को चरितार्थ करते हुए अपने उद्देश्य की और निरंतर अग्रसर है ढ्ढ चेयरमैन भारत शर्मा (टंच), सहसंचालक उमेश शर्मा एवं वरदान शर्मा, निदेशक डॉ. गिरीश शाह, बी.बी.ए. विभाग के प्रभारी प्रो. आयुषी शर्मा ने इसका श्रेय विद्यार्थी और शिक्षको की कड़ी मेहनत और लगन को दिया।
प्रबंधन द्वारा छात्रा, पालक गण व समस्त स्टाफगणो को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यह जानकारी संस्था के सहसंचालक रमेश शर्मा ने दी।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

धुलेंडी पर्व पर रंग-बिरंगे रंगों में रंगा शहर, महापौर ने उड़ाया गुलाल, पुलिस मुस्तैद रही

सैलाना विधायक ने सिंचाई परियोजनाओं को लेकर जल संसाधन मंत्री से पूछा सवाल, मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा मांडलिया, रावटी वाला नाला, नटवरपुरा, रूपारेल, जानकरा, बांकी और कोठारिया में तालाब एवं बोरपाड़ा, संगेसरा, जोधपुरा और धावडिय़ा में बैराज स्वीकृत होंगे शीघ्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories