रतलाम। पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद ने दाहोद वर्क शॉप के सचिव अजय महाजन ने जेआरआई के चुनाव में सचिव के पद पर जोरदार जीत हासिल हुई है। जिससे दाहोद वर्क शॉप के आलावा रतलाम मंडल में खुशी की लहर दौड़ गई कार्यकर्ता ने जीत हासिल करने पर एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की।
मंडल मंत्री प्रशांत पांडेय ने बताया कि ये जीत परिषद की ही नहीं सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता की जीत हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन में जाते हुए मंडल पदाधिकारी गण में सहायक मंडल मंत्री बाबू लाल मीणा, सहायक मंडल मंत्री सुरेश मीणा, मंडल प्रवक्ता सुजीत कुमार शर्मा,, रनिंग शाखा सचिव रवि मीणा, जोनल सह संगठन मंत्री अनिल भरत मिश्रा, एसएनटी सचिव अनिल ओझा, फूल सिंह मीणा, देवी शंकर मीणा, दिल खुश मीणा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, परमेश चावला, पुष्पेंद्र पाराशर, राधे श्याम चोटियां, धर्मेंद्र सैनी, प्रेम राज मीणा, मनोहर जांगिड़, गणेश अवाना, मंडल कोषाध्यक्ष संजय राठौर, मंडल अध्यक्ष मुकेश मीणा, हेतराम बिश्नोई, बंटी मीणा, राधे श्याम नापित, एसएनटी सह सचिव माया देवी, सहायक मंडल मंत्री सुषमा राठौर के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं में हर्षो उल्लास के साथ खुशी जाहिर की। जोनल संगठन महामंत्री शिव लहरी शर्मा ने बताया कि ये जीत रतलाम मंडल की जीत हैं और शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ता को बहुत बहुत बधाई दी और अधिवेशन में शामिल होने के लिए सभी पदाधिकारी गण के साथ रतलाम मंडल से रवाना हुए हैं।
