पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद रतलाम मंडल ने किया विशाल जनसंपर्क और गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप में

रतलाम। जोनल संगठन महामंत्री शिव लहरी शर्मा ने मंडल और शाखा पदाधिकारी गण के साथ scst/OBC एसोसिएशन और अन्य एसोसिएशन के साथ जोरदार गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप में किया गया जिसमें मंडल मंत्री प्रशांत पांडेय, मंडल अध्यक्ष मुकेश मीणा, रनिंग शाखा सचिव रवि मीणा, रनिंग शाखा अध्यक्ष रणजीत यादव,s&t, शाखा अध्यक्ष प्रेम राज मीणा, देवी शंकर मीणा, दाहोद वर्कशॉप शाखा अध्यक्ष अजय महाजन, संगठन मंत्री id मिश्रा, मंडल प्रवक्ता सुजीत कुमार शर्मा, अनिल ओझा, ओबीसी एसोसिएशन संरक्षक आर. पी. शर्मा obc एसोसिएशन के शाखा सचिव प्रदीप प्रजापति के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

एसी एसटी एसोसिएशन के दाहोद शाखा अध्यक्ष वाला भाई, सचिव प्रताप भाई, एडिशनल सचिव दिलीप भाई राठोर, उपाध्यक्ष तरुण भाई के साथ भारी संख्या में पदाधिकारी गण शामिल हुए इंजीनियरिंग एसोसिएशन के भी पदाधिकारी ने इस गेट मीटिंग को सफल बनाया । शिव लहरी शर्मा ने बताया कि परिषद पुरानी पेंशन की मांग को सफल करने के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी जिससे कर्मचारियों को उनकी अब और अधिकार मिल सके आज भारी संख्या में सभी कर्मचारियों ने परिषद को जिताने का वादा किया है। मंडल मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन सदैव राष्ट्रीय रेल हित और कर्मचारी हित के लिए सदैव तत्पर रहती है उनकी अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती है देवी शंकर मीणा ने बताया कि कर्मचारियों में एक अलग ही जोश और उमंग है परिवर्तन लाने का कर्मचारियों में एक अलग ही भविष्य कर्मचारी परिषद में दिख रहा है। अहमदाबाद से पधारे जोनल संरक्षक आर. पी. शर्माने बताया कि 11 साल बाद परिषद के ही बदौलत चुनाव कराए जा रहे हैं परिषद आठवें वेतन आयोग की मांग को लेकर की संघर्षशील है और आने वाले समय में कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा परिषद के प्रयास से इस गेट मीटिंग में भारी संख्या मे कर्मचारियों ने गेट मीटिंग को सफल बनाया और परिषद को विजय श्री दिलाने का संकल्प ले लिया।

More From Author

रॉयल कॉलेज खेल महोत्सव के दूसरे दिन छात्राओं के लिये आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *