श्री जयन्तसेन धाम मंदिर पर चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई, मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय श्री राजेन्द्रसूरि गुरूमंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर हुआ समारोह

रतलाम। श्री जयन्तसेन धाम चेतन्य काश्यप जैन श्वेतांबर तीर्थ पेढ़ी पर काश्यप परिवार द्वारा निर्मित जयंतसेन धाम मंदिर पर नवम ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा साध्वीश्री शाश्वत प्रियाश्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय श्री राजेन्द्रसूरि गुरूमंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर ध्वजा चढ़ाई गई।
इस अवसर पर परिवार से मातुश्री श्रीमती तेजकुंवर काश्यप, श्रीमती नीता काश्यप, डॉ मनोरमा चौधरी, शैलेन्द्र मानावत, श्रीमती भावना मानावत, सिद्धार्थ पूर्वी काश्यप, श्रवण काश्यप, समीक्षा एवं सारांश काश्यप उपस्थित रहे। पूजन प्रवीण बरबोटा द्वारा पढ़ाई गई।
समारोह में श्री संघ अध्यक्ष सुशील छाजेड़, सचिव राजकमल दुग्गड़, कोषाध्यक्ष राजेंद्र खाबिया, चातुर्मास समिति अध्यक्ष संजय कोचर, सचिव अभिषेक खाबिया, विपिन भंडारी, नरेंद्र घोचा, नरेंद्र छाजेड़, अभय सकलेचा, अभय बरबोटा, शांतिलाल मालक, राजेंद्र सुराणा, अनुज छाजेड़, निर्मल लुनिया, मुकेश जैन, चंद्रकांत मांडोत, निर्मल मेहता, नरेंद्र मेहता, रितेश वोरा, प्रद्युम मजावदिया, सिद्धार्थ जैन, निर्मल कटारिया, मयंक शाह, संजय गंग, सुनील गाँधी, कांतिलाल दुग्गड, नीलेश लोढ़ा, जीवन मुरार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

More From Author

चाइनीज मांझे से दो युवकों के गले कटे : एक की सांस की नली कटी, 45 मिनट चली सर्जरी, बाइक सवार पति-पत्नी भी घायल

जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी ने किया ध्वजारोहण, कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री बाथम ने किया ध्वजारोहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories